देहरादून। डोइवाला क्षेत्र में एक युवक ने नशे के लिए पैसे न मिलने पर फांसी पर लटककर जान दे दी। मृत युवक की बहन ने बताया कि मेरे भाई के मरने की वजह नशा है और केशवपुरी के लगभग हर घर में छोटे से बड़े हर वर्ग के व्यक्ति नशे का आदि है उन्होंने शासन प्रशासन से अपील कि के नशे संबंधित सभी पदार्थों को खत्म किया जाना चाहिए, जिससे और इसी घर में किसी के भाई, बेटे, पिता, पति की जान ना जाए।
नशे के कारण डेढ़ वर्षीय पुत्र से उठा पिता का साया, पत्नी हुई विधवा और मां बाप का छिना बुढ़ापे का सहारा। सूचना मिलते ही डोईवाला पुलिस मौके पर पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई।