उत्तराखंडसामाजिक

महिला सम्मान दिवस के रूप में बनाई होली

ऋषिकेश , उत्तराखंड महापंचायत द्वारा आयाेजित हाेली मिलन त्याैहार काे आपसी मिलन एंव महिला सम्मान के रूप मे मनाया गया बुधवार काे शिव दुर्गा मंदिर ढालवाला मे प्रतापनगर के ब्लाक प्रमुख प्रदीप चंद रमाेला की अध्यक्षता मे आयाेजित उत्तराखंड महापंचायत हाेली मिलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रहमचारी केशव स्वरूप ने कहा कि हाेली मिलन हम सबका भाई चारे एंव मिलन का त्याैहार है

जिसे प्रेम एंव साैहार्द के साथ मनाना चाहिये कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक प्रमुख प्रदीप चंद रमाेला ने कहा कि हाेली का त्याैहार हमे जीवन भर सुख एंव दु:ख मे संगठित रहकर भाई चारे से जीना सिखाता है इस अवसर पर दूर दराज क्षेञाें से हाेली मिलन के अवसर पर एकञित हुये सभी लाेगाें ने आपस मे रंग गुलाल लगाकर मिठाईयां बांटी हाेली मिलन मे गढवाली गीताें के शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमाें की भी दिनभर धूम मची रही जिसका लाेगाें ने खूब आनंद लिया इस माैके पर उत्तराखंड महापंचायत द्वारा विभिन्न क्षेञाें मे कार्य करने वाली आशा ,आंगनबाडी ,महिला समाख्य एंव बाेर्ड की परीक्षाआें मे उत्कृष्ट रहने वाली 20 बालिकाआें एंव महिलाआें काे प्रशस्ति पञ देकर सम्मानित किया गया हाेली मिलन कार्यक्रम मे महंत मनाेज प्रपन्नाचार्य ,महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य , उत्तम चंद रमाेला, उत्तराखंड महापंचायत के अध्यक्ष गजेंद्र कंडियाल, कार्यकारी अध्यक्ष डा0 धीरेंद्र रांगड, संरक्षक रमाब्बलभ भट्ट, भगवती प्रसाद रतूडी,महिपाल बिष्ट, शिव प्रसाद बहुगुणा, याेगेश राणा, हिमांशू बिजल्वाण, बीना जाेशी, दिनेश काेठारी, शुशील नाैटियाल,ब्रहमानंद भट्ट आदि माैजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button