गजा (नई टिहरी)। होम्योपैथिक चिकित्सालय कठूड द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गजा में किया गया , कठूड अस्पताल की डा डिम्पल रावत ने बताया कि डा दीपा तिलारा विष्ट जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी नई टिहरी के आदेशानुसार विकास खंड चम्बा के विभिन्न गांवों और कस्बों में होम्योपैथिक उपचार के लिए शिविर आयोजित किया जा रहा है।
इसी क्रम में गजा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है, डा डिम्पल रावत व भेषजिक सुरेश पैन्यूली ने 45 लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित की , डा डिम्पल रावत ने बताया कि शिविर का उद्देश्य आम जन मानस को होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति अपनाने के लिए जागरूक करना भी है , शिविर में स्थानीय व्यापारियों का सहयोग रहा है ।