
उत्तरकाशी। सद साहित्य घर घर पहुंचे इसके लिए जनसंपर्क अभियान किया जा रहा है अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संस्थापक वेद मूर्ति तपो निष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अखंड ज्योति एवं युग निर्माण योजना का सदस्यता अभियान जनपद उत्तरकाशी में वरिष्ठ गायत्री परिजन अजय प्रकाश बडोला प्रबंधक पवित्रा लीला बाल वाटिका जोशियाडा के माध्यम से चलाया जा रहा है जिसके लिए विभिन्न जगह साहित्य का महत्व बताया जा रहा है इस अभियान के अजय बडोला ने बताया अखंड अखंड ज्योति पत्रिका पढ़ने के बाद आज करोड़ों लोगों का जीवन परिवर्तन हो गया है परिवार निर्माण समाज निर्माण रामायण गीता अध्याय योग ध्यान के सुंदर ले किस पत्रिका में मिलते हैं अभियान की शुरुआत उत्तरकाशी के जिलाधिकारी श्री अभिषेक रुहेला जी से किया गया व जिला अधिकारी ने इस अभियान को एक सार्थक प्रयास बताया व स्वयं पत्रिका के सदस्य बने सद साहित्य के माध्यम से युवाओं पीढ़ी को समाज निर्माण से जोड़ने के लिए सद साहित्य घरों में अवश्य रखें सदस्यता अभियान में चन्द प्रकाश बहुगुणा मुरली मनोहर भट्ट प्रेम लाल विजलाण दशरथ प्रसाद उनियाल सुनिल पवार गीता गैरोला अर्चना मुरारी सूरज डबराल जितेंद्र चौहान सहित अन्य सम्पर्क कर रहे हैं व अखंड ज्योति पत्रिका सदस्यता अभियान चला रहे हैं।