कर्णप्रयाग कालेज में एनसीसी कैडेट्स को रैंक सेरेमनी में दी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां
डां०शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग की एनसीसी इकाई द्वारा मंगलवार को रैंक सेरेमनी का आयोजन किया गया।कमान अधिकारी कर्नल अमन बिश्नोई सेवा-मेडल ने कैडेटों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि आप अपनी मेहनत के बल पर जीवन की चुनौतियों को स्वीकार करें तथा सफलता अर्जित करें। कार्यक्रम से पूर्व कर्नल विश्नोई ने प्रभारी प्राचार्य डा. अखिलेश कुकरेती से शिष्टाचार भेंट की एवं स्व.डा शिवानंद नौटियाल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डा. वाईसी. नैनवाल द्वारा महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा संपादित कार्यों की आख्या प्रस्तुत की गई। रैंक सेरेमनी कार्यक्रम में सीनियर अंडर ऑफिसर का उत्तरदायित्व कैडेट अभिषेक बिष्ट को दिया गया । अंडर ऑफिसर हेतु कैडेट साहिल खत्री और अमीषा को चुना गया। सार्जेंट पद की जिम्मेदारी कैडेट अनुज सिंह को दी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स तथा शिक्षक गण उपस्थिति रहे।