!!! ‘दास्तान-ए-अदीब’ में इस बार उपेंद्रनाथ अश्क !!!

‘गुफ़्तगू’ पत्रिका के अगले अंक के ‘दास्तान-ए-अदीब’ कॉलम में इस बार उपेंद्रनाथ अश्क के बारे में सामग्री दी जाएगी। इस कॉलम के अंतर्गत दिवंगत हो चुके किसी बड़े साहित्यकार के परिजनों से मिलकर उनके व्यक्तिगत जीवन, बच्चों के पालन-पोषण, दिनचर्या आदि के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है। अगले अंक के लिए उपेंद्रनाथ अश्क के बारे में उनके पौत्र (Grand Son) श्वेताभ से उनके आवास पर मुलाकात करके जानकारी एकत्र की गई है। श्वेताभ से उनके बारे में दिलचस्प बातें हुईं, जो अब तक कहीं लिखी-पढ़ी नहीं गई हैं।
इससे पहले इस कॉलम में शम्सुर्रहमान फ़ारूक़ी, डॉ. जगदीश गुप्त, मुनव्वर राना और उमाकांत मालवीय के बारे में प्रकाशित किया जा चुका है।
पहले फोटो में – बाएं से – अफ़सर जमाल, डॉ. इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी और श्वेताभ।
दूसरे फोटो में- इंदिरा गांधी का अभिवादन स्वीकार करते उपेंद्रनाथ अश्क, बीच में बैठे पृथ्वीराज कपूर।