आज की रामलीला में श्रीराम जन्म, ताड़िका, सुबाहु वध, अहिल्या उद्धार लीला का हुआ मंचन
बंदउँ बालरूप सोइ रामू।
सब सिधि सुलभ जपत जिसु नामू॥
मंगल भवन अमंगल हारी।
द्रवउ सो दसरथ अजिर बिहारी॥
*भावार्थ ~*
मैं उन्हीं भगवान श्रीरामचंद्र जी के बाल रूप की वंदना करता हूँ, जिनका नाम जपने से सब सिद्धियाँ सहज ही प्राप्त हो जाती हैं। मंगल के धाम, अमंगल के हरनेवाले और दशरथ के आँगन में खेलने वाले {बालरूप} श्रीराम जी मुझ पर कृपा करें।
भगवान आदिदेव श्री काशी विश्वनाथ आशुतोष शिवशंकर भोलेनाथ नीलकंठ महादेव जी, भगवती माँ आदिशक्ति दुर्गा भवानी जी एवं पतित पावनी माँ भागीरथी {श्रीगंगा} जी की अनन्त असीम अनुकम्पा से तथा आप सभी सम्मानित धर्मपरायण प्रेमी प्रबुद्धजनों के हार्दिक सहयोग और मार्गदर्शन से श्री आदर्श रामलीला समिति {रजि०}, उत्तरकाशी के द्वारा सन् 1952 से अनवरत प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसर सृजनात्मक स्वरूप में आयोजित होने वाली सौम्यकाशी {बाड़ाहाट}, उतरकाशी की ऐतिहासिक और पौराणिक अखिल कोटी ब्रहमाण्ड नायक जगतपिता जगदीश्वर करूणानिधान सूर्यवंशी मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीरामचंद्र जी की गौरवमयी 73वीं एवं अपनी पहचान {तीसरी गढ़वाली बोली~भाषा} में रामलीला की पुनरावृत्ती जो कि दिनॉक 27 सितम्बर 2024 से दिनाॕक 12 अक्टूबर 2024 तक ठीक समय प्रतिदिन 7:30 बजे सांय से और दिनांक 13 अक्टूबर 2024 को श्री राम जी की झांकी तक श्री रामलीला मंच, रामलीला मैदान, उतरकाशी में प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर अभूतपूर्व वार्षिक मंचन किया जा रहा है।*
आज की रामलीला में श्रीराम जन्म, ताड़िका, सुबाहु वध, अहिल्या उद्धार लीला आदि का बहुत ही मनमोहक दृश्यों का मंचन कर सुन्दर प्रस्तुति ने समां बांधकर मंत्र मुक्त कर दिया और दर्शको की खूब ताली बटोरी है।
आज के मेहमानों में श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर राधेश्याम खंण्डूरी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर द्वारिका प्रसाद नौटियाल, रामकृष्ण नौटियाल, रविंद्र गांगड़ी, भगवती प्रसाद उनियाल, नत्थी सिंह रावत और तिलू रौतेली पुरस्कार सम्मान प्राप्त जुझारू सामाजिक कार्यकर्ती गीता गैरोला आदि मौजूद थी।
आज राजा दशरथ का अभिनय ~ कमल सिंह रावत, कौशल्या~ मीनाक्षी, सुमित्रा~ सुप्रिया रावत, कैकई~ नीलकमल, वशिष्ठ ~ दिवस सेमवाल , विश्वामित्र~ दीपक भट्ट , श्रृंगी ऋषि ~ संतोष नौटियाल, ताड़िका ~ जितेंद्र रतूड़ी, मारीच ~अजय मखलोगा, सुबाहु ~आदर्श रावत, सुमंत ~ सिद्धेश व्यास, बाल राम~ऋषभ नौटियाल, बाल लक्ष्मण ~अर्षभ सेमवाल और अहिल्या ~ दुर्गा रागड़ आदि ने बहुत अच्छा अभिनय किया।
इस मौके पर समिति के मुख्य उद्घोषक एवं संपादक जयेन्द्र सिंह पंवार, अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मटूड़ा, प्रबंधक भूपेश कुड़ियाल, उप प्रबंधक अमरपाल रमोला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर तस्दीक खान, महासचिव विजय प्रकाश भट्ट, कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह राणा, संयोजक ब्रह्मानंद नौटियाल, उपाध्यक्ष रूकम चन्द रमोला, निर्देशक महेंद्र सिंह पंवार, चंद्रमोहन सिंह पंवार, मीडिया एवं जनसंपर्क प्रभाग अनिल सेमवाल, विकास भट्ट, वित्त नियंत्रक केशवानंद भट्ट, उपाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर सुमन राणा, संगीत निर्देशक प्रताप सिंह रावत, मंच निर्देशक केसर सिंह सजवाण, ढोलक बाजक प्रहलाद सिंह, माधव प्रसाद भट्ट, इंद्रेश उप्पल, कैलाश सेमवाल, दिनेश नौटियाल, कर्तव्य मंच के शुभम पंवार, तबला बाजक अंशुमान नौटियाल, वित्त नियंत्रक विमला जुयाल, सरिता गुसांई, अनीता राणा, किरन पंवार, सरिता नौटियाल और सावित्री मखलोगा आदि मौजूद थी।