उत्तराखंड
गांव काफरतीर में शौर्य महोत्सव का शुभारंभ

प्रथम विक्टोरिया क्रॉस दरवान सिंह नेगी के गांव काफरतीर ब्लॉक नारायणबगड़ में शौर्य महोत्सव का शुभारंभ आज से हुआ। चार दिवसीय मेले का आगाज़ सेना के अफसरों और जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में दीप प्रज्वलन झंडा रोह के साथ साथ वी. सी. दरवान सिंह नेगी जी की मूर्ति पर पुष्प चक्र चढ़ा कर हुआ । मेले में वी. सी. दरवान सिंह नेगी जी के सुपौत्र श्री दिनेश नेगी की गरिमामय उपस्थिति रही ।
मेले में विभिन्न विभागों शिक्षा, बाल विकास , समाज कल्याण , उद्यान , आयुष, स्वास्थ्य , वन आदि के अलावा कनिष्क हॉस्पिटल देहरादून का मेडिकल कैंप तथा पूर्व सैनिकों के लिए सेना की कैंटीन की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही व्यापारियों ने चूड़ी बिंदी व घरेलू सामान के स्टॉल लगे हैं। स्थानीय गायक भी मेले की शोभा को चार चांद लगा रहे हैं ।