प्रतापनगर । कांग्रेस पार्टी ने भारत की प्रथम प्रधानमंञी एंव आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जन्मदिवस काे नारी सम्मान के रूप मे मनाया इस अवसर पर प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिह नेगी द्वारा महिलाआें का प्रशस्ति पञ एंव शाॅल भेंटकर सम्मानित किया गया शनिवार काे स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जन्मदिवस पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी प्रतापनगर द्वारा आयाेजित नारी सम्मान कार्यक्रम के दाैरान विधायक बिक्रम सिह नेगी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाडी कार्यकञियाें ,आशा कार्यकञियाें , भाेजन माताआें एएनएम, शिक्षिकाआें, महिला ग्राम प्रधानाें , स्वयं सहायता समूह की महिलाआें ,समाज सेवी महिलाआें सहित शिक्षा के क्षेञ मे बेहतर कार्य करने वाली खंड शिक्षा अधिकारी पूनम चाैहान काे नारी सम्मान प्रशस्ति पञ एंव शाॅल भेंट कर सम्मानित किया इस अवसर विधायक बिक्रम सिह नेगी ने कहा कि देश की आजादी मे इंदिरा गांधी का महत्वपूर्ण याेगदान रहा है उन्हाेने देश की एकता ,अखंडता एंव महिलाआें के उत्थान के लिए जाे अभूतपूर्व कार्य किये है जाे सदैव स्मरणीय रहेंगे ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला मे कहा कि स्वर्गीय गांधी इंदिरा गांधी एक लाेह पुरूष नारी थी उनके द्वारा किये गये अविस्मरणीय कार्याें के लिए आज भी उन्हे भारत की प्रथम आयरन लेडी के रूप मे पूजा जाता है कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश राणा ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जीवनी पर गहरा प्रकाश डालते हुये कहा कि उन्हाेने समाज के शाेशित ,पीडित वर्गाें सहित गरीबाे के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किये है इस माैके पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बरफ चंद रमाेला महिला कांग्रेस की ब्लाक अध्यक्ष शुशीला भट्ट , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सब्बल सिह राणा, मुरारी ला खंडवाल, राज्य आंदाेलनकारी नरेंद्र राणा, मान सिह राैतेला, भरत बुटाेला, साैरभ रावत, सैन सिह पंवार, मनीष कुकरेती, शूरवीर चाैहान, राजीव रावत, जसवीर कंडियाल, राकेश थलवाल, विजय जाेशी, सविता रावत गाेदांबरी पाेखरियाल, कैलाशी सेमवाल, विमला देवी, आदि माैजूद थे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close