उत्तराखंडशिक्षा

रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी की रोवर रेंजर इकाई के नवीन सदस्यों हेतु किया गया दीक्षा समारोह का आयोजन

रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की रोवर रेंजर इकाई के नवीन सदस्य हेतु दीक्षा समारोह का आयोजन केदारघाट में स्थित गंगा आरती स्थल में किया गया। दीक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या प्रोफेसर वसंतिका कश्यप के संरक्षण में हुआ। सर्वप्रथम स्काउट एंड गाइड ध्वज का ध्वजारोहण स्काउट ध्वजाचार से किया गया। रोवर रेंजर यूनिट प्रभारी डॉo महेन्द्र प्रताप सिंह राणा ने भारत स्काउट एंड गाइड के जिला व प्रादेशिक आयुक्तों का स्वागत कर रोवर रेंजर्स से औपचारिक परिचय करवाया। प्रादेशिक आयुक्त श्री युद्धवीर राणा ने रोवर रेंजर्स को स्काउटिंग के इतिहास से अवगत करवाया। जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री किशन सिंह राणा ने स्काउट एंड गाइड के कैरियर उत्थान में होने वाले लाभों की जानकारी छात्र छात्रों के मध्य साझा की। जिला प्रशिक्षक गाइड विंग श्रीमती साधना जोशी ने रोवर रेंजर्स को स्काउट एंड गाइड के नारे ‘ सदैव तैयार रहो ‘ से प्रेरित किया। दीक्षा संस्कार हेतु ध्वज दीपक का प्रज्वलन महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा किया गया। तत्पश्चात गाइड विंग में प्रवेश लेने वाली नई रेंजर्स को जिला प्रशिक्षक श्रीमती साधना जोशी ने राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष दीक्षा देकर महाविद्यालय की रेंजर यूनिट की सदस्यता प्रदान की। श्रीमती जोशी व महाविद्यालय की प्राचार्य ने सभी नव रेंजर्स को स्काउट स्कार्फ व सदस्यता पदक से अलंकृत किया। स्काउट विंग के सभी रोवर्स प्रवेशार्थियों को प्रादेशिक आयुक्त श्री युद्धवीर राणा व श्री किशन राणा ने दीक्षा शपथ दिलवाकर स्काउट स्कार्फ प्रदत किया । रोवर यूनिट प्रभारी डॉo महेंद्र प्रताप सिंह राणा सभी नए रोवर्स को सदस्यता पदक से अलंकृत किया । इस अवसर सभी रोवर्स रेंजर्स ने सजग लोकतंत्र हेतु मतदाता शपथ भी ली। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर वसंतिका कश्यप ने रोवर्स रेंजर्स से सेवा भाव से कार्य करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया व उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम के अंत में सभी रोवर रेंजर्स द्वारा एक दूसरे को सैल्यूट उपरान्त बायाँ हाथ मिलाकर शुभकामनाएं दी। दीक्षा कार्यक्रम का सफल संचालन सीनियर रोवर पमित नौटियाल, सौरभ कुमार, दिवाकर परमार,रेंजर्स जयमाला, चेतना, स्मृति ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button