गुफ़्तगू’ के अगले अंक में राजेन्द्र गुप्ता का इंटरव्यू

हिन्दी त्रैमासिक पत्रिका ‘गुफ़्तगू’ के अगले अंक में राजेंद्र गुप्ता का इंटरव्यू प्रकाशित किया जाएगा। राजेंद्र गुप्ता ने आमिर ख़ान की फिल्म ‘लगान’ समेत 50 से अधिक फिल्मों में काम किया है। अभिनय के साथ कई फिल्मों के लिए लेखन भी किया है। मशहूर टीवी सीरियल ‘चंद्रकांता’ में इन्होंने ‘पंडित जगन्नाथ’ और उसके जुड़वा भाई ‘शनि’ का किरदार निभाया है। इसके अलावा लगभग 60 अन्य टीवी सीरियल में भी अभिनय किया है। ये कविता भी लिखते रहे हैं। मुंबई केे कांदिवली (वेस्ट) स्थित अपने आवास पर प्रत्येक महीने काव्य गोष्ठी का भी आयोजन कराते रहे हैं।
श्री गुप्ता का इंटरव्यू ‘गुफ़्तगू’ के लिए अशोक श्रीवास्तव ‘कुमुद’ ने उनके मुंबई स्थित आवास पर जाकर किया है।
पहली तस्वीर में – राजेंद्र गुप्ता से बातचीत करते अशोक श्रीवास्तव ‘कुमुद’।
दूसरी तस्वीर में – फिल्म ‘सदा बहार’ में जया बच्चन के साथ राजेंद्र गुप्ता।