उत्तराखंडसामाजिक

नशा बच्चों को बचपन में ही कर रहा खोखला

हरिद्वार। सोमवार को भारतीय जागरूकता समिति द्वारा माँ स्वर्स्वती सीनियर सेकंडरी स्कूल में विधिक जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अथिति एस पी क्राइम/ ट्राफिक मनोज कटियाल, ए आर टी ओ रश्मी पंत, एस ओ बहादराबाद रणबीर सिंह चौहान एम् हाई कोर्ट के अचिवक्ता ललित मिगालनी उपस्थित रहेi
मनोज कटियाल में बच्च्चो को कहा कि बच्चो को नशे से दूर रहना चाहिए समज में नशा एक जहर है जो बच्चो को बचपन में ही खोखला कर रहा है उन्होंने बच्चो को ट्राफिक लॉ कि भी जानकारी दी और बच्चो को सचेत किया कि समाज में बच्चो को मेह्पूर्ण भूमिका हैI
ए आर टी ओ रश्मी पंत ने भी बच्चो को ट्राफिक लॉ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और उनको सचेत किया कि वो वाहन चलाते हुए सभी नियमो का पालन करे और बताया कि लाइसेंस 18 उम्र में ही बनता है जो बच्चा 18 उम्र से कम का है वो वाहन नहीं चला सकता ऐसा बालक जो 18 वर्ष से कम का है और वाहन चलाता है तो वाहन मलिक पर काफी भारी जुर्माना लगाया जा सकता हैI
हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने बच्चो को बताया कि समाज में युवाओ को भर्मित करने के कई प्रयास किये जा रहे है जिसके झासे में आकर कई लोग साइबर क्राइम के शिकार हो जाते है उन्होंने बच्चो को ट्राफिक लॉ में साइबर क्राइम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी
कार्यक्रम में 1090 पर एक डेमो दिया गया जिसमे स्कूल के बच्चो द्वारा 1090 पर कॉल कर शिकायत कि जिसपर तुरन्त कार्यवाही पर पुलिस मोके पर पहुच देखकर बच्चो ने पुलिस कि कार्यशैली पर तालिया बजा कर पुलिस कि प्रशंसा कि
स्कूल के संस्थापक एम् निर्देशक अमित कुमार चौहान ने आज के कार्यक्रम कि सरहाना कि और सभी अतिथितियो का धन्यवाद दियाI
कार्यक्रम के शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button