चमोली के नारायणबगड़ कंशोला गांव के गढ़वाल राइफल में तैनात जवान की मौत की खबर से पिंडर घाटी में शोक की लहर दौड़ गई।
पंजाब के भटिंडा में तैनात गढ़वाल राइफल जवान सूरज सिंह उम्र 25 वर्ष पुत्र कर्ण सिंह, 3 वर्ष पूर्व सेना में भर्ती हुआ था । सूरत सिंह की मौत प्रशिक्षण के दौरान हुई ।
शहीद जवान के पिता करण सिंह आसाम राइफल में है सूरज सिंह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। सूरज सिंह के बड़े भाई आर्मी में है, दूसरा भाई प्राइवेट नौकरी में है ।