डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
बुधवार को ऑडिटोरियम में विज्ञान विषय के छात्र छात्राओं ने वाद- विवाद प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता तथा पोस्टर- चार्ट प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. के. एल. तलवाड़ ने कहा कि राजनीति विज्ञान विषय छात्रों को राजनीति के हर पहलू से अवगत कराता है।
वाद -विवाद प्रतियोगिता जिसका विषय था “छात्र संघ चुनाव की प्रासंगिकता “, में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग करके इस बात पर जोर दिया कि स्वस्थ छात्र राजनीति के माध्यम से प्रदेश की राजनीति तक पहुंचा जा सकता है।इस प्रतियोगिता में प्रज्ञा प्रथम स्थान, अनुपमा द्वितीय स्थान तथा सोनम तृतीय स्थान पर रही।
क्विज प्रतियोगिता में सम्मिलित एन.ई पी. के छात्र-छात्राओं में सुमित, सानिया, सारिका, साक्षी, दिव्या प्रथम स्थान पर रहे जबकि सोनाली ,प्रीति, निशा, लक्ष्मण, स्नेहा, संजना, द्वितीय स्थान पर रहे ।
“चुनावी राजनीति और मतदान व्यवहार” विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सारिका थपलियाल प्रथम, प्रज्ञा द्वितीय तथा अनामिका तृतीय स्थान पर रही।
पोस्टर एवं चार्ट प्रतियोगिता में सार्थक सिंह व प्रज्ञा प्रथम स्थान,अमीषा द्वितीय स्थान तथा खुशनुमा तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डा. कविता पाठक ,डा. मदन शर्मा व डा.कीर्तिराम डंगवाल सहित अनेक प्राध्यापक व राजनीति विज्ञान विषय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।