रुद्रप्रयाग। देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों का क्रमिक अनशन 21 वें दिन भी जारी रहा। इस मौके पर अनशनस्थल से हेलीपैड तक जुलूस भी निकाला। उन्होंने जल्द ही केदारघाटी के कस्बों में रैली, प्रदर्शन और चक्काजाम के जरिए बोर्ड के विरोध का निर्णय लिया है।
केदार सभा के महामंत्री कुबेरनाथ पोस्ती के नेतृत्व में तीर्थपुरोहितों ने अनशन स्थल पर बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर नारेबाजी की। कहना था कि उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा व्यवस्था को बदलने की साजिश के तहत बोर्ड का गठन किया है, जो उन्हें मंजूर नहीं है। कहा कि जब तक सरकार देवस्थानम बोर्ड को भंग नहीं करती, वे आंदोलनरत रहेंगे।
इधर, केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला व उप मंत्री राजकुमार तिवारी ने ऊखीमठ एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा है। जिसमें उन्होंने देवस्थानम बोर्ड के विरोध में 13 सितंबर को जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में जुलूस-प्रदर्शन की बात कही है। कहा कि केदारघाटी के प्रत्येक गांव से तीर्थपुरोहित व हक-हकूकधारी प्रदर्शन में शामिल होकर बोर्ड का विरोध करेंगे। उन्होंने सरकार से हिमाचल की तर्ज पर भू-कानून लागू करने सहित आपदा प्रभावित लोगों की मांगों को पूरा करने की मांग भी की है। इस मौके पर आचार्य संतोष त्रिवेदी, साकेत बगवाड़ी, मनोज तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।