
केदार सिंह
प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के मदन्नेगी में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की खबर से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है, प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने प्रतापनगर क्षेञ के समस्त क्षेत्रवासियों को विद्यालय की स्वीकृति पर हार्दिक बधाई देते हुये शुभकामनाएं दी हैं।आैर ही केंद्रीय विद्यालय संगठन(शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन स्वायत निकाय) का आभार जताया
श्री नेगी ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय खोले जाने से निश्चित रूप से क्षेत्र के शिक्षार्थी बच्चों के सुनहरे भविष्य को संवारने में मदद मिलेगी। जिससे बच्चे अपने सपनों की उड़ान भर सकेंगे।
श्री नेगी ने अफसोस जताते हुये कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के विधायक एंव केंद्रीय गृहमंञी राजनाथ सिह ने प्रतापनगर के भविष्य को पीछे धकेलने का काम किया उन्हाेने कहा कि बीजेपी सरकार के पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिह ने वर्ष 2017 मे प्रतापनगर के आणेश्वर महादेव मंदिर देवल मे भाजपा सरकार आते ही केंद्रीय आेबीसी का लाभ दिलाने का वादा किया था लेकिन भाजपा सरकार आते ही वह अपने किये गये वादे भूल गये जिसके कारण आज भी प्रतापनगर का फिकवाल समुदाय केंद्रीय ओबीसी सूची से वंचित है। उन्हाेने कहा कि मै निश्चित रूप से प्रतापनगर काे केंद्रीय आेबीसी का लाभ दिलाने ,बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने , विकास कार्याें मे पारदर्शिता लाने एंव क्षेञ की हर छाेटी बडी समस्याआें काे प्राथमिकता से पूरा करने का प्रयास करूंगा