गुलशन-ए-इलाहाबाद में इस बार केशरीनाथ त्रिपाठी
प्रयागराज। ‘गुफ़्तगू’ के अगले अंक के ‘गुलशन-ए-इलाहाबाद’ कॉलम में पं. केशरीनाथ त्रिपाठी के बारे में जानकारी दी जाएगी। पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी की हिन्दी, उर्दू और अंग्रेजी भाषाओं में तकरीबन डेढ़ दर्जन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। इनकी रचनाओं का बंगला, तमिल, उड़िया, अंग्रेज़ी आदि भाषाओं में अनुवाद हो चुका है। आप उत्तर प्रदेश विधान सभा में तीन निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष रहने के साथ कुल छह बार विधान सभा सदस्य रहे हैं।
‘गुलशन-ए-इलाहाबाद’ कॉलम में अब तक ’कॉमरेड ज़ियाउल हक़, प्रो. ओपी मालवीय, शम्सुरर्हमान फ़ारूक़ी, सैयद अक़ील रिज़वी, दूधनाथ सिंह, जगन्नाथ पाठक, अजीत पुष्कल, लाल बहादुर वर्मा, बीएस दत्ता, नईमुर्रहमान फ़ारूक़ी, नरेश मिश्र, प्रो. अमर सिंह, नीलकांत, राम नरेश त्रिपाठी, डॉ. कृष्णा मुखर्जी, यासमीन सुल्ताना नक़वी, उमेश नारायण शर्मा, लक्ष्मी अवस्थी, डॉ. रंजना त्रिपाठी, मोहम्मद मुजाहिद हुसैन रज़वी, लालजी शुक्ला, फ़राज़ ज़ैदी, इष्टदेव प्रसाद राय, आसिफ़ उस्मानी, राजेंद्र कुमार तिवारी उर्फ़ ‘दुकान जी’ और इफ़तेख़ार अहमद पापू के बारे में प्रकाशित किया जा चुका है।