अल्मोड़ा उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ लोक सभा सीट के लिए पार्टी की युवा महिला नेता किरन आर्या को मैदान में उतारने की घोषणा की है। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी ने यहां कहा कि हमें विश्वास है काले धन, भ्रष्टाचार व नशे से लोकतंत्र का अपहरण करने वाले व इस राज्य की अस्मिता से हो रहे खिलवाड़ के खिलाफ मतदाता उपपा जैसी संघर्षशील ताकत का चुनाव करेंगे।
उपपा अध्यक्ष ने कहा कि किरन आर्या पिछले एक दशक से उनकी पार्टी के साथ सक्रिय हैं। कुमाऊं विश्वविद्यालय से अंग्रेजी, राजनीतिशास्त्र के साथ बी एड व कंप्यूटर में पारंगत किरन नैनीसार क्षेत्र के खौड़ी गांव से हैं और गत विधानसभा चुनाव में उन्होंने सोमेश्वर विधानसभा का चुनाव लड़ा था और अल्मोड़ा में ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने के आंदोलन में जिला प्रशासन ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था।