उत्तराखंडराजनीति

कर्नाटक में वोट फॉर ओ पी एस अभियान सफल रहा

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली ने एक वक्तव्य में कहा कि कर्नाटक में वोट फॉर ओ पी एस अभियान सफल रहेगा। कर्नाटक के कर्मचारी अधिकारी शिक्षकों के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए अबकी बार बोट फोर ओ पी एस अभियान चलाया गया, जिससे विधानसभा चुनाव में कर्मचारियों के अनुकूल परिणाम देखने को मिल सकते हैं। श्री पैन्यूली ने कहा कि इससे पूर्व हिमाचल के कार्मिकों द्वारा भी वोट फॉर ओ पी एस अभियान चलाया गया था, जो सफल भी रहा और परिणाम स्वरूप हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल हो गई। नई सरकार के गठन पर कर्नाटक में भी पुरानी पेंशन बहाल होकर रहेगी।एनएमओपीएस राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में विगत कई वर्षों से पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार भारतवर्ष में आंदोलनरत है और मिशन 2024 के तहत पुरानी पेंशन बहाली के लिए यह अभियान पूरे देश में चलाया जाएगा। जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव अभी निकट समय में है वहां पर यह अभियान और तेज किया जाएगा । आंदोलन को मजबूत करने के लिए 1 जून से चंपारण बिहार से पेंशन रथयात्रा प्रारंभ की जाएगी यह रथ यात्रा विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए 10 से 12 जून के बीच उत्तराखंड में भी आएगी उत्तराखंड के समस्त अधिकारी कर्मचारी शिक्षक इस पेंशन रथयात्रा को बड़ी संख्या में प्रतिभाग करके सफल बनाएंगे।इसके लिए शीघ्र ही सभी जनपद कार्यकारिणी के साथ बैठक की जाएगी और यह पेंशन रथ यात्रा उत्तराखंड में ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को जोड़ने का काम करेगी साथ ही सरकार को एहसास कराएगी की शीघ्र पुरानी पेंशन बहाल की जाए वरना इसके प्रतिकूल परिणाम भुगतने होंगे। प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी प्रांतीय कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत प्रदेश प्रवक्ता सूर्य सिंह पवार हर्षवर्धन मलोक की कीर्ति भट्ट हेमलता कजारिया आदि पदाधिकारी व्यापक जनसंपर्क अभियान पर लगे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button