नई टिहरी। भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय ने कहा कि टिहरी का देश के विकास में अहम भूमिका रही है बावजूद इसके टिहरी के लोगों को इसका अपेक्षित लाभ नहीं मिल पाया। कहा कि ऊर्जा का बड़ा भंडार होने के बाद भी टिहरी के लोगों को मुफ्त बिजली तक नहीं मिल पाती। उन्होंने वादा किया कि टिहरी के लोगों को मुफ्त बिजली और पानी दिलाने के लिए वह आवाज मुखरित करेंगे। टिहरी के लोगों को केंद्रिय सेवाओं में रोजगार के लिए विशेष आरक्षण देने के लिए भी वह पूरी ताकत से अपना पक्ष रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वनों के संगरक्षण और उपयोग पर स्थानीय लोगों का हक-हकोक होना चाहिए।
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र कि पहचान वहां मौजूद संस्थानों से होती है। कहा कि पूर्व में टिहरी के टिहरी की जनता के आर्शीवाद से जब वह विधायक बने तोह उन्होंने टिहरी हाईड्रो ईंजीनियरिंग कालेज, नेशनल वाटर स्पोर्टस अकादमी का निर्माण कराया नई टिहरी में पीजी कालेज खुलवाया जबकी चंबा में सुमन विश्वविद्यालय खुलवाया। अनेक पैजय योजनाएं बनवाई और सैकड़ों किमी सड़कें बनवाई। किशोर ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि टिहरी के लोगों को रोजगार के लिए विशेष छूट मिले। क्षेत्र के विकास के लिए बड़ी एवं राष्ट्रिय स्तर के संस्थान टिहरी में खुलें, इससे जहां टिहरी का नाम होगा वहीं टिहरी के लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।
जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय ने कहा कि केंद्र सरकार की नौकरियों में आरक्षण मिलना चाहिए, रसोई गैस फ्री मिलना चाहिए, बिजली पानी फ्री होना चाहिए इसके लिय वह जीजान से प्रयास करेंगे।
मखलोगी पट्टी के ग्राम रानीचौरी मार्केट डारगी वीड जगधार सेमल्टा चामनी कोलधार में जनसंपर्क अभियान हुआ।