Muradabad

टीएमयू एल्युमिनाई से जाने कृषि करियर के विकल्प

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस की ओर से प्रॉमिसिंग करियर स्कोप इन एग्रीकल्चर पर एल्युमिनाई टॉक

अदम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के टेरिटरी मैनेजर श्री ऋषभ शर्मा बोले, यदि आप अभिनव हैं और कृषि क्षेत्र में काम करना चाहते हैं, तो आपके लिए कृषि वैज्ञानिक बेहतर करियर होगा। कृषि विज्ञान का क्षेत्र नौकरी की विविधताओं के विभिन्न करियर के अवसर प्रदान करता है। कृषि इंजीनियर कृषि और इंजीनियरिंग के सिद्धांतों को लागू करता है। कृषि इंजीनियर खेती की नई तकनीक और उपकरण डिजाइन एवम् विकसित करते हैं, जो खेती को स्थिरता, सुरक्षा और पर्यावरण के अनुकूल बनाने में मदद करते हैं।

कृषि वैज्ञानिक के रूप में कृषि उत्पादकता का अध्ययन, आकलन और मूल्यांकन करना शामिल हैं। श्री शर्मा तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर की ओर से आयोजित एल्युमिनाई टॉक में प्रॉमिसिंग करियर स्कोप इन एग्रीकल्चर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इससे पहले अदम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के टेरिटरी मैनेजर श्री ऋषभ शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि, एल्युमिनाई रिलेशन्स सेल-एआरसी के ज्वाइंट रजिस्ट्रार प्रो. निखिल रस्तोगी, डॉ. शाकुली सक्सेना आदि ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

टीएमयू एग्रीकल्चर के एल्युमिनाई श्री ऋषभ ने कृषि के क्षेत्र में विभिन्न जॉब्स प्रोफाइल्स के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया, कृषि निरीक्षक खाद्य जनित बीमारियों को रोकने और सभी को स्वस्थ भोजन उपलब्ध कराने के लिए काम करता है। वह निरीक्षण करके बताता है कि खेत की फसलों से संसाधित भोजन या प्रसंस्करण सुविधा का कच्चा मांस खाने के लिए स्वस्थ है या नहीं।

कृषि प्रबंधक खेतों और फसलों का उत्पादन करने वाली अन्य सुविधाओं को चलाने के सभी पहलुओं की देखरेख करता है। एक कृषि प्रबंधक के कर्तव्यों में योजना बनाना, पर्यवेक्षण करना और कभी-कभी रोपण, निषेचन और कटाई प्रक्रिया में भाग लेना शामिल है। कृषि वैज्ञानिक के रूप में करियर चुनने वाले स्टुडेंट्स मिट्टी के संरक्षण और प्रबंधन के तरीकों को विकसित करने से संबंधित होते हैं। वे प्रयोग करते हैं और नई फसलें विकसित करते हैं। अपने शोध और निष्कर्षों के अनुसार विस्तृत रिपोर्ट तैयार करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button