MuradabadMuradabad educationशिक्षा

टीएमयू में पैरामेडिकल स्टुडेंट्स ने न्यू चैप्टर में जीता दिल

तीर्थंकर महावीर यूनिवसिर्टी के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल सांइसेज की ओर से डिप्लोमा की फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी- न्यू चैप्टर- 2023 में डायलिसिस की स्टुडेंट्स खुशी को मिस फ्रेशर और अर्पित को मिस्टर फ्रेशर, जबकि डिप्लोमा एलटी के छात्र पीयूष कुमार को मिस्टर फेयरवेल और कार्डियोलॉजी की तनु को मिस फेयरवेल चुना गया। एकल नृत्य में कृतिका, सामूहिक नृत्य में ओटी के अर्पित और अनामिका और सिंगिंग में मोहित को बेस्ट परफॉर्मर का खिताब दिया गया। इससे पहले डिप्लोमा के कोर्डिनेटर श्री देवेन्द्र सिंह, श्री अरविन्द कुमार, श्री वैजनाथ दास, मिस विवेचना, श्रीमती शिखा पालीवाल, सुश्री साक्षी, सुश्री वर्षा, श्री शिवम अग्रवाल आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। निर्णायक मंडल में डॉ. अर्चना जैन और श्रीमती कंचन गुप्ता शामिल रहे।

मिस और मिस्टर फ्रेशर एवम् फेयरवेल के लिए प्रथम दौर में रैम्पवॉक, द्वितीय में प्रतिभा और तृतीय में प्रश्नोत्तरी की प्रतियोगिताओं के जरिए चुना गया। स्टुडेंट्स अर्पिता और खुशी ने शावा शावा… गाने पर सामूहिक नृत्य करके सबका मन मोह लिया, जबकि फैजल ने अपनी शायरी से खूब वाहवाही लूटी। सोलो नृत्य में नैनो वाली… गाने पर कृतिका ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। बोल दो जरा… गाने पर मोहित और काफीराना… गाने पर एकता ने डांस करके हॉल में समा बांध दिया। न्यू चैप्टर कार्यक्रम में डिप्लोमा इन डायलिसिस, एलटी, कार्डियोलॉजी, ओटी आदि के करीब 264 छात्र-छात्राओं ने शिरकत की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button