उप तहसील मदननेगी में प्रस्तावित तहसील दिवस में 18 शिकायतें दर्ज हुई

लंबगांव: उप तहसील मदननेगी में प्रस्तावित तहसील दिवस में 18 शिकायतें दर्ज हुई शेष शिकायताें का तहसीलदार राजेंद्र गुनसाेला ने संबंधित विभागीय अधिकारियाें काे माैके पर निस्तारित करने के निर्देश दिये बुधवार काे जिलाधिकारी के निर्देशन मे उप तहसील परिसर मदन नेगी में फरियादियाें ने जंगली जानवर जैसे बंदर, सुअर, के आतंक, पेयजल की समस्या,खाधान्न, प्रधानमंञी आवास याेजना सहित सडक एंव प्रतिकर से संबंधित शिकायतें दर्ज कराई।
तहसीलदार राजेंद्र गुनसाेला ने फरियादियाें की शिकायत सुनते हुए संबंधित अधिकारियाें काे माैके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिये तहसीलदार राजेंद्र गुनसाेला ने बताया कि तहसील दिवस मे दर्ज 18 सभी शिकायताें काे सुलभ संदर्भ एंव निस्तारण हेतु जिलाधिकारी काे संदर्भित की गई इस माैके पर उधान सचल दल के विकास खंड प्रभारी सुनील कुमार, कृषि विभाग के विकास खंड प्रभारी मनाेज कुमार ,सहित विभिन्न विभागाें के अधिकारी एंव कर्मचारी माैजूद थे