उत्तराखंडसामाजिक

ललित मोहन खिला रहे हैं स्वरोजगार के गुलाबी फूल

 हर्बल टी, बिच्छू घास, नैटल सिसौड पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभ आरंभ 

आजीविका मिशन के तहत कार्यशील गाँव पनेरगाव ब्लाक ताकुला अल्मोड़ा के ललित मोहन  लोहनी  का प्रयास वर्ष 2019 से डैमस्क गुलाब की खेती  के द्वारा स्वरोजगार की अलख  लगाए हुए हैं आपके द्वारा ना सिर्फ गुलाब की खेती अपितु गुलाब जल का उत्पादन कर  एक उत्तम मिशाल प्रस्तुत की है
इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए प्राकृतिक वनस्पति के द्वारा हर्बल चाय उत्पादन एवं गुणवत्ता पर भी कार्य  कर रहे हैं इस कार्यक्रम में पौड़ी गढ़वाल की सस्था कोठारी पर्वतीय विकास समिति द्वारा हर्बल टी उत्पादन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन दिवसीय आयोजित किया है   कार्यक्रम मे अनेक स्थानीय लोगों ने भागीदारी एवं हर्बल टी बनाने की विधियों को जाना जिस में मुख्य रूप से बिच्छू बूटी नेटल के बारे में विस्तृत जानकारी सुनील दत्त कोठारी (वंश परंपरागत वैद्य एवम हर्बल टी विशेषज्ञ) से प्राप्त की इस  कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण परिवेश में रह रहे लोगों को सक्षम व नवीनतम रोजगार उपलब्ध करवाना है इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में स्थानीय व्यक्तियों ने बिछू  घास का चुनाव,पत्तियों का उपचार व गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त की इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए ताकुला क्षेत्र के अलावा दिल्ली अल्मोड़ा के लोग भी जुड़ रहे हैं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान पनेरगाव  नीमा  देवी ने की इस मौके पर विकास खंड ताकुला के निम्न अधिकारी मौजूद रहे श्री धीरज वेदी उप कार्यक्रम अधिकारी विकासखंड ताकुला श्री भगवत सिंह मनरेगा ताकुला , जगदीश लोहनी मनरेगा ,डी एस  रौतेला जी पशुपालन विभाग से उपस्थित रहे
ग्रामीणों में ग्राम प्रधान श्रीमती नीमा देवी रमेश लाल एवं मुख्य रूप से उपस्थित श्री दिनेश लोहनी, घनश्याम लोहनी ,महेश कांडपाल ,अनिल लोहनी उपप्रधान पनेरगाव, कुंदन राम, रमेश लाल, अनिता लोहनी, दया लोहनी, जानकी काडपॉल, भावना लोहनी, कान्ता देवी, तारा देवी, चन्दा देवी, और 52 लोगो ने  प्रशिक्षण में भाग लिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button