हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लक्ष्मण सिद्ध कालोनी एवं आसपास के क्षेत्र में बृहद वृक्षारोपण
देहरादून 11 अगस्त – उत्तरांचल उत्थान परिषद देहरादून के सौजन्य से हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लक्ष्मण सिद्ध कालोनी एवं आसपास के क्षेत्र में बृहद वृक्षारोपण का कार्य किया गया।
इस बृक्षारोपण के कार्य में सम्मिलित उत्तरांचल उत्थान परिषद के स्वयं सेवक कार्यकर्ता एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा क्षेत्र में औषधीय गुणों युक्त व अन्य फलदार पेड़ों के अतिरिक्त छायादार एवं सुन्दर व आकर्षित पत्तियों व फूलों आदि के विभिन्न प्रजाति के पेड़-पौधों का बृक्षारोपण एवं रोपित किए गये पेड़-पौधों की सुरक्षा हेतु बृक्ष सुरक्षा कवच (Tree Guards) लगाकर बृहद सुरक्षित बृक्षारोपण का कार्य किया गया।
इस बृहद सुरक्षित बृक्षारोपण अभियान में उत्तरांचल उत्थान परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष जयमल सिंह नेगी, संगठन मंत्री शम्भू प्रसाद पुरोहित एवं अन्य स्वयंसेवक कार्यकर्ता डा० माधव प्रसाद मैठाणी, सर्वश्री यशोदानन्द कोठियाल, नरेश चन्द्र कुलाश्री, सुरेन्द्र नौटियाल, केएस सजवाण, विपुल जोशी, राकेश राणा, के एस रावत, कैलाश चन्द्र आदि अन्य कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त कतिपय स्थानीय निवासी अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए एवं वृक्षारोपण व पेड़-पौधों पर वृक्ष सुरक्षा कवच (Tree Guards) लगाने के कार्य में सहयोग कर बृहद सुरक्षित बृक्षारोपण अभियान को सफल बनाया।
बृक्षारोपण कार्य के समापन पर बृहद सुरक्षित बृक्षारोपण अभियान की सफलता के लिए केन्द्रीय अध्यक्ष जयमल सिंह नेगी ने प्रतिभागियों का आभार व्यक्त कर सभी का धन्यवाद किया गया।