उत्तराखंडशिक्षा

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ

रा0 च0 उ0 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी नमामि गंगे के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा के तहत किया गया शुभारंभ
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी दिनांक 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले पखवाड़े के तहत महविद्यालय मेँ आज दिनांक 16/09/2023 को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा के तहत कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो0 वसन्तिका कश्यप द्वारा शपथ दिलाकर किया गया, छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता ही सेवा पर महाविद्यालय के पुरीखेत परिसर से रैली निकाली गयी एवं प्राचार्य महोदया द्वारा उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को टी शर्ट प्रदान कर कहा गंगा को स्वच्छ, निर्मल एवं अविरल बहने हेतु सबको आगे आना होगा व जन सहभागिता निभानी होगी |
कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे नोडल डॉ महेंद्र पाल सिंह परमार द्वारा जी द्वारा किया गया एवं नारा सबको आगे आना होगा गंगा को बचाना होगा महाविद्यालय के लगभग 200छात्र एवं छात्राएं जो कि एन0 सी0सी0, एन0एस0एस0, रोबर्स एण्ड रेजर्स की थी के द्वारा भागरथी तट पर सघन सफाई अभियान चलाया गया जिसमे आज 200 कि0 ग्रा0 कूड़ा एकत्रित कर नगर पालिका को प्रदान किया गया | कार्यक्रम की संयोजिका डॉ मधू बहुगुणा द्वारा बताया गया कि 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक छात्र एवं छात्राओं के मध्य स्वच्छता ही सेवा के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों जैसे जागरूकता, सफाई, भाषण, क्विज़, निबंध, स्लोगन , पेंटिंग, गीत गायन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा एवं 2 अक्टूबर को पुरुषकार वितरित कर समापन किया जाएगा |
कार्यक्रम मेँ स्वच्छता समिति की संयोजिका डा विनीता कोहली, डा रुचि कुलश्रेष्ठ, डा. शिक्षा, डा. परदेव रावत (एन0एस0एस0), डा. प्रवेन्द्र जयाड़ा, डा. गंगोत्री एवम सरस्वती आदि सम्मिलित रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button