उत्तराखंड

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत IGRA परीक्षण का शुभारम्भ

भारत सरकार द्वारा टी बी रोग को देश से पूर्णतः समाप्त करने के लिए वर्ष 2025 तक लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में आज दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत IGRA परीक्षण का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 बी0एस0रावत द्वारा कार्यालय परिसर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी से वाहन को हरी झंडी दिखाकर क्षय रोगियों के संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों के सैंपल हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डुंडा रवाना किया गया।

उक्त कार्यक्रम के तहत जनपद में बलगम धनात्मक क्षय रोगियों के संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों का IGRA परीक्षण किया जाएगा।जिससे टी बी रोगियों के संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों की टी बी की जांच की जा सके। यदि कोई भी टी बी रोगी के संपर्क में रहने वाला व्यक्ति उक्त जांच में टी बी पॉजिटिव पाया जाता है तो उसका टी बी प्रिवेंटिव उपचार जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा जिससे क्षय रोग के प्रसार को कम किया जा सकेगा। जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ बी एस रावत द्वारा बताया गया कि जनपद के समस्त ब्लॉक में टी बी रोगियों के संपर्क में रहने वाले सभी व्यक्तियों का IGRA परीक्षण किया जाएगा।

इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वी0एस0पांगती, जिला क्षयरोग अधिकारी डा0 कुलबीर राणा, अजय बिष्ट, रघुबीर कण्डारी, कमल भण्डारी, नवीन नौटियाल, अनिल बिष्ट, दिनेश सेमवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button