नगर पंचायत गजा के लिए पेयजल पम्पिंग योजना के ड्रीम प्रोजेक्ट का शिलान्यास
डी पी उनियाल गजा
नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने गजा मे 25 करोड़ की लागत से निर्मित शहीद विक्रम सिंह नेगी राजकीय पालिटेक्निक भवन एवं 5 लाख की लागत से निर्मित सरस्वती शिशु /विध्या मंदिर के कक्षा कक्षों का शिलान्यास किया साथ ही नगर पंचायत गजा निवासियों को 30 करोड़ की सौगात देकर बेमुंडा खाड़ी से पेयजल पम्पिंग योजना का शिलान्यास किया, गजा पहुंचने पर जनता ने गर्मजोशी के साथ ढोल दमाऊ व माल्यार्पण, पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा अर्चना व दीप प्रज्ज्वलित करते हुए छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ किया गया।पालिटेक्निक प्रांगण मे आयोजित जन सभा में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल तथा अतिथि राजेन्द्र भंडारी निवर्तमान प्रमुख फकोट, शिवानी विष्ट चम्बा, नगर पंचायत गजा निवर्तमान अध्यक्ष मीना खाती, मंडी समिति निवर्तमान अध्यक्ष बीर सिंह रावत तथा अन्य अतिथियों का शाल ओढाकर व मोमेटों देकर सम्मानित किया गया। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि नगर पंचायत गजा को विकसित पहचान दिलाने के लिए प्रयास किया जाता रहेगा। कहा कि यह अनेक पट्टियों का केंद्र स्थान है, समारोह में शहीद विक्रम सिंह नेगी के परिजनों को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया।
पालिटेक्निक कालेज की ओर से देश राज निदेशक प्रावधिक शिक्षा, डाॅ राजेश उपाध्याय सचिव प्रावधिक शिक्षा परिषद रुडकी,डाॅ मुकेश पांडे संयुक्त सचिव, आलोक मिश्रा संयुक्त निदेशक तथा रमेश चन्द्र प्रधानाचार्य ने कालेज की प्रगति से अवगत कराया तथा कहा कि कालेज को सोलर पैनल, पचास हजार लीटर रेनवाटर हार्वेस्टिंग टैंक, दो लिफ्ट सहित अन्य सुविधाओं से लैस किया गया है यह माननीय मंत्री जी के प्रयासों का परिणाम है। जन सभा को राजेन्द्र भंडारी, मीना खाती, शिवानी विष्ट ने भी सम्बोधित किया तथा कहा कि कैबिनेट मंत्री के अथक प्रयासों से ही नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र तथा नगर पंचायत गजा को प्रदेश में विकास कार्यों में अलग पहचान मिली है, कार्यक्रम का संचालन करते हुए वंदना थपलियाल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गजेंद्र सिंह खाती, रतन सिंह रावत,कुंवर सिंह चौहान, मान सिंह चौहान, ओम प्रकाश रुडोला,मोहित कुमार सुरेश चंदर, व्यापार सभा के विनोद सिंह चौहान, भाजपा के बीर सिंह असवाल, विजय राम उनियाल,दिनेश खाती,शैलेंद्र चौहान, कांता सजवाण, सुरेंद्र सिंह नेगी राजेश गैरोला, सरस्वती शिशु विध्या मंदिर के प्रधानाचार्य मनीष रावत, संकुल प्रभारी सुभाष उनियाल, कोषाध्यक्ष मंगल सिंह नेगी, गजेन्द्र सिंह चौहान, वार्ड निवर्तमान सभासद सुनील सिंह चौहान, श्रीमती पुलमा देवी,कुशाला लाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।