देहरादूनः उत्तराखंड में सीएम कुर्सी की कश्माकश के बीच नेताओं की दिल्ली दौड़ शुरू हो गई है। शनिवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल दिल्ली रवाना हो गए है। सुबोध के दिल्ली जाने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। माना जा रहा है कौन मंत्री बनेगा इसको लेकर भी पार्टी आलाकमान तक अपनी बात पहुंचाने विधायक दिल्ली पहुंचने शुरू हो चुके हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उतराखंड में नई सरकार में मंत्रिमंडल के स्वरूप को लेकर कयासों का सिलसिला शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री की टीम में 11 मंत्री कौन और किस जिले से होंगे, अब सबके जेहन में यही सवाल घूम रहा है कि मंत्री कौन बनेगा। मंत्रिमंडल के गठन के बीच विधायकों की दिल्ली दौड़ शुरू हो गई है। इस बार मंत्रीमंडल में नए चेहरों को जगह मिलती है या किसका कद बढ़ता है। ये देखने दिलचस्प होगा।
गौरतलब है कि राज्य में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने के बावजूद पार्टी फिलहाल सरकार के गठन को टालने के मूड में है। खबर यह है कि होलाष्टक लगने के चलते भाजपा होली के बाद ही सरकार के गठन पर विचार कर रही है। हालांकि भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा तय करने के लिए दो केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि होलाष्टक के कारण केंद्रीय पर्यवेक्षक भी उत्तराखंड नहीं आ रहे हैं।