
उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में फेसबुक पर दोस्ती कर धर्म छिपाकर शादी का झांसा देने और शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी युवक ने शादी का भरोसा देकर पीड़िता को अपने साथ रखा, लेकिन बेटी के जन्म के बाद असली चेहरा सामने आया। युवक पहले से शादीशुदा निकला और दूसरा धर्म अपनाकर युवती को छोड़ दिया।
थाना केलाखेड़ा क्षेत्र की अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि करीब दो साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर उसकी दोस्ती बाजपुर निवासी युवक से हुई थी। युवक के बहकावे में आकर वह घर से निकल गई और कालाढूंगी क्षेत्र में किराये के मकान में उसके साथ रहने लगी। शादी का झांसा देकर आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
करीब 18 दिन पहले युवती ने एक बेटी को जन्म दिया। जब उसने शादी की बात की तो युवक ने साफ इनकार कर दिया और बताया कि उसकी पहले से शादी हो चुकी है तथा वह दूसरे धर्म का है।
पीड़िता के अनुसार, 11 सितंबर को वह आरोपी के घर पहुंची तो युवक के परिजनों ने जातिसूचक गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। युवती ने पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर प्राप्त हुई है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिया है कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।