टिहरी। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कमांद में विकास खंड स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज मैंडखाल ने प्रहला स्थान हासिल किया।
पतियोगिता में विकास खंड के कक्षा 9 में अध्ययनरत हर विद्यालय से तीन-तीन छात्र/ छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विभिन्न पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों पर कोरोना महामारी के लंबे दुष्प्रभाव के बाद पुनः इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन सुखद अनुभूति प्रदान करने वाला रहा। प्रतियोगिता मं कुल 60 छात्र/ छात्रो ने प्रतिभाग किया गया। विज्ञान विषय पर आधारितक्विजप्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज मैंडखाल ने प्रहलास्थान हासिल किया। इसके साथ ही अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज छाम द्वितीय एवं राजकीय इंटर कॉलेज बोरगांव तृतीय रहा। प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीम जनपद में प्रतिभाग करेगी
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मुकेश बहुगुणा , महर जी , शिक्षक धीरज रवि ,श्रीमती मंजू रमोला, श्रीमती प्रियंका भंडारी, दीपक बहुगुणा,श्रीमती सन्ध्या बागड़ी , राजेश चमोली के अतिरिक्त विकासखण्ड थौलधार के विभिन्न विद्यालयों के मार्गदर्शक शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।।
*