थत्यूड़। विकासखंड जौनपुर के दर्जनों गांव में चल रही गायों पर लंबी बीमारी के चलते सैकड़ों गाय अकाल मृत्यु को समा गई तथा सैकड़ों गाय बीमारी से जूझ रही है इस बीमारी के निवारण के लिए पंजाब से एक 2 सदस्य टीम उत्तराखंड के ग्राम पंचायत परोडी में पहुंची जहां पर करीब 15 गाय बीमार चल रही जिसके लिए उन्होंने गायों के लिए घरेलू नुक्सा बनाकर लोगों को जानकारियां दी। इसके बाद ग्रामीण स्वयं बनाकर इस आयुर्वेदिक दवा को तैयार कर सकते हैं जिसमें मुख्य रुप से छह प्रकार की औषधि जिसमें मुख्यता प्याज नीम गिलोय गुड तुलसी हल्दी आदि छह प्रकार के औषधीय मिलाकर तैयार किया गया जिसको मात्र 2 दिन तक बीमार गायों को खिलाया जाएगा।
इस अवसर पर पंजाब से आए लवप्रीत सिंह मित्तल भगवानदास ने बताया कि महाराजा ज्ञानेश्वर स्वामी जी एवं मुखर्जी की प्रेरणा से हम लोग उत्तराखंड आए उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पंजाब एवं अन्य राज्य में हजारों गायों को अपने इस घरेलू उपचार से स्वस्थ कर दिया गया है उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत परोडी में आकर बीमार गायों के उपचार किया गया एवं लोगों को घरेलू औषधि के बारे में जागरुक किया गया। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र के अन्य गांव में भी जाकर बीमार गायों का उपचार हेतु लोगों को जागरुक किया एवं आयुर्वेदिक औषधि वितरण की गई।
इस अवसर पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश लेखवार विनोद नौटियाल जयंती प्रसाद बधानी वासुदेव लेखवार राजेंद्र लेखवार एवं ग्रामीण महिलाएं भारी संख्या में उपस्थित रही।