महाविद्यालय के विभागीय परिषद में आयोजित हुए अनेकों कार्यक्रम
रामचंद्र उनियाल रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागीय परिषद कार्यक्रम में आज अनेको कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।विभागीय परिषद में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरकाशी जिले के डीएफओ श्री डी0 पी0 बलूनी जी, विशिष्ट अतिथि वरिष्ट पत्रकार श्री रमेश कुड़ियाल जी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर बसंतीका कश्यप मैडम द्वारा की गई। विभागीय परिषद का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके पश्चात निबंध, क्विज , भाषण , तत्क्षण भाषण तथा वॉल पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के उपरांत सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि तथा प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में संयम प्रथम , आरती द्वितीय तथा प्रगति जोशी तृतीय स्थान पर रहे । तत्क्षण भाषण में प्रगति जोशी प्रथम , आरती द्वितीय तथा दिव्यांशु तथा दिव्यांशी तृतीय स्थान पर रहे । पेंटिंग में आरती, पूर्वाही, मुकेश एवं आहुति प्रथम, शीतल, अंचल एवं विमलकांत द्वितीय तथा सुधांशु, प्रियांशु , पीयूष तृतीय स्थान पर विजेता रहे। क्विज प्रतियोगिता में नेहा रावत प्रथम, संध्या रावत द्वितीय तथा श्रुति सेमवाल तृतीय स्थान पर रहे। सभी प्रतियोगिताएं सतत विकास,पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक उन्मूलन जैसे विभिन्न ज्वलंत विषयों पर आधारित रही।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रो. बसंतीका कश्यप ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि का स्वागत करते हुए सभी छात्रों छात्रों को इसी उत्साह से आगे भी प्रतिभा करने को कहा । उन्होंने बताया कि आज के मुख्य अतिथि हमारे महाविद्यालय के ही पूर्व छात्र रहे हैं और यह हमारे लिए अत्यंत गौरव की बात है ।
मुख्य अतिथि श्री बलूनी जी ने कहा की महाविद्यालय में इस प्रकार की गतिविधियां छात्रों के चहुमुखी विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहानी के माध्यम से तथा धरती पर वन्य जीवों की महत्ता को बताते हुए कहा कि हमें प्रत्येक जीव को बचाते हुए पर्यावरण संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने डोडो पक्षी के विलुप्त होने के पीछे मानवीय कारण पर भी अपने विचार रखे।
वनस्पति विज्ञान के विभाग प्रभारी डॉक्टर एमपीएस परमार ने सभी प्रतिभागियों तथा अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के समय में धरती को बचाने के लिए, पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी युवाओं को आगे आने की आवश्यकता है। यह तभी संभव है जब प्रत्येक युवा इन सभी विषयों से परिचित होगा तथा इन समस्याओं के दूरगामी परिणाम से सचेत रहेगा।
विभागीय परिषद में वनस्पति विज्ञान विभाग के पदाधिकारियों का भी चयन किया गया। अध्यक्ष पद पर शीतल सुरीरा, उपाध्यक्ष आशुतोष शरण, सचिव नेहा रावत, सहसचिव प्रगति जोशी तथा कोषाध्यक्ष पद पर पूरवाही मिनान को सर्वसम्मति से चयनित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ ऋचा बधानी, डॉ आराधना तथा डॉ संजीव लाल एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।