स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन, राष्ट्रीय हिंदू संगठन, गंगा सेवा रक्षा दल, सामाजिक संगठनो के द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण का कार्यक्रम पशु लोक में किया गया जिसमें लगभग 500 पौधे आम, पीपल, बरगद, कटहल, आंवला, नीम, अशोक, पिलखन आदि के वृक्ष लगाए गए।
R.H.S के श्रीमंत राजेश्वर शर्मा जी ने कहा राष्ट्रीय हिंदू संगठन उत्तराखंड के सभी जिलों में लगभग 5000 पौधे लगा चुका है।
स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन के सचिव रविंद्र पडियार जी ने कहा.. वृक्षारोपण का कार्य हम निरंतर करते रहेंगे जनता को जागरूक करना ही हमारा कार्य है। राष्ट्रीय सेवा को समर्पित सभी सामाजिक कार्यों में गंगा सेवा रक्षा दल सभी के साथ मिलजुल कर खड़ा है और हमेशा खड़ा रहेगा!
कार्यक्रम में उपस्थित स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन के सचिव रविंद्र सिंह पडियार, राष्ट्रीय हिंदू संगठन उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रमोद शुक्ला जी, श्री सुभाष सैनी जी, पशुलोक के डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मठपाल जी,श्री जगदीश भंडारी जी, ताजवर नेगी जी, श्रीमती पूजा पडियार,,
श्रीमती सुनीता राणा,,
श्रीमती मंगला खरोला,,
श्रीमती गीता मखलोगा,, देवेंद्र पडियार, अविनाश सेमेल्टी, गब्बर सिंह पवार,विक्रम त्यागी, प्रमिला त्रिवेदी बिना बिष्ट जी, विजया नौटियाल जी सुशीला सेमवाल सुनील कुमार शर्मा जी मौजूद रहे।