जिला पर्यटन विकास परिषद उत्तरकाशी द्वारा कई प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
जिला पर्यटन विकास परिषद उत्तरकाशी द्वारा उत्तराखंड के युवक युवतियों के लिए पर्यटन के साहसिक क्षेत्र में कई प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इसी के अंतर्गत विगत वर्ष सायकिल ( MTB माउंटेन टरेन बाइक ) प्रशिक्षण दिया गया जिसमें उत्तरकाशी के युवा युत्तियो को पांच दिन का प्रशिक्षण एडवेंचर्स ट्रैवलिंग इन हिमालय द्वारा दिया गया । प्रशिक्षण के दौरान मुख्य प्रशिक्षक मोहित उभान जो कि अंतर राष्ट्रीय साइक्लिस्ट हैं ने कहा कि यहां के बच्चों में साहसिक खेलों के प्रति बहुत उत्साह है और MTB के लिए उपयुक्त ट्रेल भी यहां प्रचुर मात्रा में हैं यदि सरकार इस ओर ध्यान दें तो यहां साइक्लिंग का अच्छा डेस्टिनेशन बन सकता है। जिला अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने सभी प्रशिक्षणाथियों को उनके उज्ज्वल भविष्य शुभकामनाएं प्रेषित की । जोशियाडा वैराज में पर्यटक विभाग के वोटिंग स्थल पर जो कि भागीरथी आउट डोर द्वारा संचालित करवाया जा रहा है का उद्धरण देते हुए सभी प्रशिक्षणाथियों को प्रमाणपत्र वितरण के दौरान जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी मोहमद खान ने कहा कि उत्तराखंड जैसे हिमालयी राज्यों के लिए साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं ये प्रशिक्षण आगे चल कर तुम्हारे कैरियर में बहुत काम आयेगा । पर्यटन विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त कर कई युवा आज अपना स्वरोजगार अपना कर बुलंदियों को छू रहे हैं। इस अवसर पर विक्रम , संदीप, रॉबिन , दिनेश भट्ट आदि मौजूद थे।