
लंबगांव । 2 अक्टूबर समस्तव्यापार मंडल लंबगांव द्वारा व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री युद्धवीर सिंह राणा , देवी सिंह पवार के नेतृत्व में संपूर्ण बाजार बंद रखा गया अंकिता भंडारी को न्याय दो एवं उसके हत्यारों को फांसी दो के समर्थन में तथा आज श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें श्री मुरारी लाल खंडवाल, पंकज व्यास, रोशन रागढ़, अर्जुन सिंह बिष्ट, विशनसिंह बिष्ट, जय वीर सिंह, जयराज सजान, सतीश रागढ़, आशीष रावत, जगदीश रावत, केदार बिष्ट, विकास रागढ़, सौरभ, अहमद, प्रदीप रावत, कैलाश पवार आदि लोगों ने अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा आज 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती लाल बहादुर शास्त्री एवं मुजफ्फरनगर के शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।