

उत्तरकाशी। मुख्य कृषि आधिकारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिस में जनपद के विभिन्न विकास खण्डों से जुड़े कृषि उत्पादन एवं विपणन के क्षेत्र से जुड़े लोगों ने प्रतिभाग किया बैठक का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर छोटे किसानों को बाजार उपलब्ध करवाने हेतु कार्ययोजन हेतु सभी प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे वर्तमान समय में कृषि विभाग के सहयोग से संचालित आउटलेटों की प्रगति की जानकारी भी मुख्य कृषि आधिकारी महोदय ने ली साथ ही भूमि संरक्षण अधिकारी श्री सचिन कुमार जी द्वारा भी अपने सुझाव देकर जनपद के अन्य हिस्सों में भी इस के संचालन हेतु इच्छुक उपस्थित लोगों को जानकारी दी श्री राम सोलवेंट के गणेश पंवार जी द्वारा अपने दायित्वों की जानकारी प्रतिभागियों को दी गयी कि किस प्रकार उन की कम्पनी विभाग एवं काश्तकारों के बीच एक सेतु का कार्य कर रही है मधुमक्खी पालन के जानकार दिनेश भट्ट जी ने मधुमक्खी पालन हेतु इच्छुक उपस्थित लोगों को अपनी जानकारी साझा करने की बात कही मार्केटिंग की जानकार आसिता डोभाल ने अपने अनुभवों से इस कार्य में सहयोग करने की बात कही सामाजिक सरोकारों से जुड़ी श्वेता बधानी ने रवांई क्षेत्र की फसलों की जानकारी देते हुए कहा कि स्थानीय कृषकों को इस प्रकार के आउटलेट से लाभ मिलेगा वो अपना समान आसानी से बेच सकेंगे घराट श्रंखला के संस्थापक अध्यक्ष विजयेश्वर प्रसाद डंगवाल ने अपनी घराट श्रृंखला के उत्पादों को सभी आउटलेटों तक पहुँचाने की बात कही तकि आम जन को पारम्परिक घराटों से निर्मित उत्पाद आसानी से उपलब्ध हो सकें और इस व्यवसाय से जुड़े लोगों की आजीविका को सुदृढ़ किया जा सके, बैठक के पश्चात जोशीयाडा उत्तरकाशी में संचालित आउटलेट का भ्रमण किया गया जिस का संचालन श्री चौहान जी द्वारा किया जा रहा है चौहान जी ने बताया कि वो वर्षों से जैविक खेती स्वयं भी कर रहे हैं और इस कार्य हेतु जनपद में बहुत लोगों को अलग अलग माध्यमों से जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं रेणुका समिति के संदीप उनियाल जी ने बताया कि वो वर्तमान में मातली एवं ब्रहमखाल बाजार में दो दुकानों का संचालन कर रहे हैं जिस के कि अच्छे परिणाम मिल रहे हैं रतूडी मसाले पुरोला के संचालक श्री आर्य जी ने कहा कि परियोजना से जुड़ेने के बाद हमारी विश्वसनीयता बाजरा में बढ गयी है इस मौके पर आत्मा परियोजना नमामि गंगे परियोजना के साथ ही विभिन्न मशीनरी कम्पनीयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।