गोपेश्वर। थराली विकासखंड के कुलसारी कस्बें में एक विवाहिता ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। आतमहत्या के कारण का पता नहीं लग पाया है। रुद्रप्रयाग के ग्राम बुनका निवासी सलोप सिंह ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीआरओ की मशीन चलाने का काम करता है।वह परिवार सहित कुलसारी में ही एक मकान किराए पर ले कर सपरिवार रह रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार गत सांय इस विकासखंड के अंतर्गत कुलसारी में एक मकान के कमरे में 24 वर्षीय सावित्री देवी पत्नी सलोप सिंह निवासी ग्राम बुनका पटवारी क्षेत्र रतूड़ा जिला रूद्रप्रयाग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शनिवार देर शाम अचानक सलोप सिंह की पत्नी 24 वर्षीय सावित्री देवी ने घर में हीफांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले में जांच शुरू कर दी हैं।