अल्मोड़ा। सल्ट क्षेत्र के प्रखर दलित नेता जगदीश चन्द्र की निर्मम हत्या के ख़िलाफ़ गांधी पार्क अल्मोड़ा में 8 सितंबर को दोपहर 1 बजे से एक सामूहिक धरना प्रदर्शन व श्रद्धांजलि सभा होगी जिसमें इस निर्मम हत्या से आहत तमाम संगठनों समूहों, व्यक्तियों से भागीदारी की अपील की गई है।
उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने यहां कहा कि इस निर्मम हत्याकांड के ख़िलाफ़ आज पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन, शोक सभाएं आयोजित कर पीड़ित परिवार को न्याय देने, उसकी हत्या में प्रत्यक्ष, परोक्ष रूप से शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने व हत्या के जिम्मेदार लोगों को भी सज़ा देने की मांग भी शामिल रहेगी। आयोजकों ने सभी संवेदनशील साथियों, संगठनों से इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने की अपील की है।