उत्तराखंड

टीएमयू में एमबीबीएस का प्लास्टिक फ्री कैंपस ड्राइव

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद और सुकांति एनजीओ की ओर से प्लास्टिक मुक्त कैंपस ड्राइव के तहत कपड़ा दान अभियान चला। सुकांति की टीम की ओर से एमबीबीएस स्टुडेंट्स,फैकल्टी और यूनिवर्सिटी स्टाफ को पुराने कपड़े जैसे- जींस, शर्ट, पर्दे, बेडशीट, सलवार आदि पुराने कपड़े दान करने के लिए प्रेरित किया, ताकि इन पुराने कपड़ों से थैले बनाकर लोगों को बांटा जाए और प्लास्टिक के प्रयोग से बचा जा सके।

प्लास्टिक फ्री कैंपस ड्राइव में करीब 400 कपड़े दान में आए। इस अवसर पर तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के डीन प्रो. एसके जैन, वाइस प्रिंसिपल प्रो. प्रीथपाल सिंह मटरेजा, पैथोलॉजी की एचओडी प्रो. सीमा अवस्थी, मनोरोग विभाग की सीनियर फैकल्टी प्रो. प्रेरणा गुप्ता आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही। सीनियर्स में केसर खन्ना, रिया यादव के संग- संग संभव बड़कुल, आस्था शर्मा की भी उल्लेखनीय भूमिका रही।

अवेयरनेस कैंपेन के तहत सुकांति की सांस्कृतिक टीम- एमबीबीएस फाइनल ईयर के श्री अस्मित यादव,मिस एंजल अरोड़ा के संग – संग 19 भावी डॉक्टर्स की ओर से एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। नाटक के जरिए प्लास्टिक के पर्यावरण पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों को बताते हुए प्लास्टिक के प्रयोग न करने के लिए प्रोत्साहित किया।

नुक्कड़ नाटक में एमबीबीएस स्टुडेंड्स- मुस्कान अरोड़ा, अनुष्का रंजन, अभिलाषा शर्मा, आदीन जैन, सलोनी भार्गव, लावनी मोगा, श्रेया राजेश सिंह, खुशी जैन, मेहुल जैन, नलिन जैन, आदित्य अग्रवाल, मयंक सराफ, किंशुल राजपूत, अर्चिका तिवारी, इशिका जैन, अनीषा जैन, गुनिका मेहरोत्रा आदि ने प्रतिभाग किया।उल्लेखनीय है, सुकांति एनजीओ की स्थापना एमबीबीएस इंटर्न्स डॉ. अर्पण रस्तोगी ने की है, जबकि इस ड्राइव में डॉ. शिवम सिरोही ने अग्रणी भूमिका निभाई है। मेहमानों ने गुड वर्क…कीप ईट अप सरीखे मैसेज ब्लेसिंग बोर्ड पर लिखकर एमबीबीएस स्टुडेंट्स का उत्साहवर्द्धन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button