उत्तरकाशी। उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड की ओर से पर्वतारोहण एक्सपिडिशन दल 6133 मीटर की उंचाई वाली श्रीकंठ चोटी के एडवांस बैसिक केंप तक पहुंच गयी है। इस अभियान को इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया जा रहा है जबकी उत्तराखंड पर्यटन विभाग वितपोषित कर रहा है, दल को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सात जून को देहरादून में हरी झंंडी देकर रवाना किया था। अइएमएफ की और से दल का नेतृत्व नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के पूर्व प्रशिक्षक दिगंबर पंवार कर रहे हैं।
उत्तराखंड को पर्वतारोहण का हब बनाने की दिशा में पर्यटन विभाग की ओर से गढ़वाल और कुमाऊं में दो अलग-अलग चौटियों पर आरोहण दल भेजा गया है। गढ़वाल का आरोहण दल श्रीकंठ चोटी पर पताका फेहरायेगा। यह चोटी 6133 मीटर ऊंची है। पर्यटन विभाग की और से वितपोषित इस आरोहण दल को अइएमएफ की ओर से तकनीकि सहयोग प्रदान किया जा रहा है। अइएमएफ के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध पर्वतारोही डॉ हर्षवंती बिष्ट का भी मानना है कि उत्तराखंड पर्वतारोहण के लिये मुफीद स्थान है, यहां कई गगन चुंबी चौटियां पर्वतारोहियों को आकर्षित करती हैं। फाउंंडेशन का भी प्रयास होगा कि उत्तराखंड के युवा श्रीकंठ समेत उत्तराखंड की अनेक अनाम चोटियों को चूमे।
श्रीकंठ पर्वत पर जाने वाला आरोहण दल अपने एडवांस बेसिक कैंप तक पहुंच गया है, यह कैंप 17,500 फीट की ऊंचाई पर है। दल का मार्गदर्शन करने वाले दिगंबर पंवार ने बताया कि पर्वतारोहण दल को काठमांडू से आये शेरपा सहयाेग कर रहे हैं जबकी दल में सदस्यों के साथ मेडिकल समेत अन्य सुविधायें भी दी जा रही हैं। दल को प्रोतसाहित करने के लिये कुछ अनुभवी पर्वतारोही भी मार्गदर्शन कर रहे हैँ।
इस दल में यह लोग हैं शामिल-अंजली भंडारी, देवेश्वरी बिष्ट, सार्थक कुडियाल, विकास सिंह पंवार, पंकज पंवार, सोबेंद्र सिंह, अरविंद राणा, नवीन गुसाईं,सौरव कुमार, आशुतोष राणा, दीपक सिंह, विजय पाल सिंह बुटोला।