उत्तराखंड

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बैठक आयोजित

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन nmops उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली की अध्यक्षता में आहूत की गई, बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी ने किया।
बैठक में वक्ताओं ने विचार व्यक्त करते हुए पुरानी पेंशन बहाली क़ो मजबूती प्रदान करने के लिए आने वाले समय में जागरूकता अभियान के साथ साथ सदस्यता अभियान चलाये जाने को कहा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि समस्त ज़िला कार्यकारिणी अपने जिलों के समस्त ब्लाकों में ब्लाक कार्यकारिणी का पुनर्गठन करेंगे।
और सघन सदस्यता अभियान चलायेगे। समस्त जिलों में प्रत्येक विभाग का संयोजक नियुक्त किया जायेगा जिससे विभागों में समन्वय बन सके। सभी जिलों एवं ब्लाक में महिला विंग कार्यकारिणी का गठन हेतु प्रस्ताव रखा गया। इसके लिए प्रांतीय महिला विंग अध्यक्ष उर्मिला द्विवेदी को अधिकृत किया गया।
आगामी कार्यक्रम में विधानसभा उप चुनाव में वोट फॉर ओपीस अभियान चलाया जाएगा।

हरेला पर्व में पुरानी पेंशन बहाली हेतु समस्त जिला कार्यकारिणी और ब्लाक कार्यकारिणी पौधारोपण कार्यक्रम करेंगी।
समस्त जिला कार्यकारिणी अपने अपने क्षेत्र के माननीय विधायकों एवं माननीय सांसदों को पुरानी पेंशन बहाल करने हेतु ज्ञापन प्रेषित करेंगे।
आगामी कार्यक्रम में वोट फॉर ओपीस अभियान जन जन तक पहुंचाया जायेगा। वक्ताओं ने स्पष्ट रूप कहा कि यह कर्मचारियों के सम्मान और नौजवानों के भविष्य की लड़ाई है। इसलिए इसमें आगामी कार्यक्रम में जनता को भी जागरूक किया जाएगा क्योंकि पुरानी पेंशन मध्यम वर्गीय परिवारों की रीढ़ की हड्डी है। इसलिए सीधे तौर पर जनता के बीच पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा प्रमुखता से ले जाया जायेगा।

बैठक में प्रांतीय कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा, प्रांतीय प्रचार मंत्री हर्षवर्धन जमलोकी, प्रांतीय महिला विंग अध्यक्ष उर्मिला द्विवेदी, जनपद अध्यक्ष हेमलता कजालिया, प्रांतीय प्रदेश प्रभारी आई टी सेल अजीत चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत,ब्लाक अध्यक्ष रूचि पैन्यूली, प्रांतीय प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button