देहरादून। वरिष्ठ सिविल जज/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून ने अवगत कराया है कि कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार 16 जुलाई 2022 को “हरेला पर्व” के उपलक्ष्य पर वरिष्ठ सिविल जज/प्रभारी सचिव सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा महादेवी कन्या पाठशाला, इण्टर काॅलेज देहरादून में औषधीय एवं फलदार वृक्ष के पौधों का पौधारोपण किया गया।
इस दिवस पर उपस्थित सभी व्यक्तियों को वरिष्ठ सिविल जज/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा “हरेला पर्व” के उपलक्ष्य पर अवगत कराया कि श्रावण मास में पावन पर्व हरेला उत्तराखण्ड में धूमधाम से मनाया जाता है यह मानव प्रकृति के परस्पर प्रेम को दर्शाता यह पर्व हरियाली की प्रतीक है। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल जज/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा उपस्थित सभी व्यक्तियों को अवगत कराया कि वह जो भी पौधें लगाये उसकी अपने स्तर से समुचित देख-रेख भी करें। ताकि व फलें-फूलें एवं बड़े होकर पर्यावरण को प्रदूषित से बचायें। यह भी अवगत कराया कि यदि भविष्य में कोरोना जैसी महामारी से बचना है तो पौधारोपण जरूर करना चाहिए यह भी अवगत कराया कि कोरोना ने हमें आॅक्सीजन की अहमियत समझायी है कि पेड़ हमें निशुल्कः आॅक्सीजन प्रदान करते हैं। ऐसे में हमें पौधारोपण करना चाहिये, इसके अतिरिक्त उनके द्वारा अधिक से अधिक पौधें लगायें जाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य पेड़ पौधों के बाबत् भी जानकारी दी गयी।