लंबगांव। नव वर्ष के आगमन पर रविवार काे राज्य आंदाेलनकारी एंव पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी सिह पंवार द्वारा लंबगांव ब्यापार मंडल सभागार मे आयाेजित जलेबी मे बातचीत कार्यक्रम के दाैरान वक्ताआें ने प्रतापनगर काे जिला बनाने, एंव लंबे समय से विलुप्त हाेते प्रतापनगर क्षेञ के सामाजिक सराेकाराें से जुडे कार्यक्रमाें काे पुन: संजीवनी दिये जाने पर जाने पर जाेर दिया जलेबी मे बातचीत कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रखर वरिष्ट पञकार रमेश कुडियाल ने कहा कि टिहरी बांध बनने के बाद प्रतापनगर क्षेञ अलग थलग पढने के साथ साथ यहां की भाैगाेलिक एंव सांस्कृतिक ,परिस्थितियां भी बदली हैं जिसके लिए प्रतापनगर काे जिला बनाया जाना बहुत जरूरी है।
कार्यक्रम के दाैरान प्रतापनगर काे जिला बनाने के लिए क्षेञ के गांव गांव मे जनजागरण, पैदल पदयाञाएं कर लाेगाें काे जागरूक करने का फैसला लिया गया आैर विगत 22 वर्षाें से ठंडे पडे कस्तूरबा दिवस कार्यक्रम काे इस वर्ष वृहद रूप से कस्तूरबा मातृ शक्ति दिवस के रूप मे मनाने का भी निर्णय लिया गया बाचचीत के दाैरान क्षेञ के विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक , एंव सांस्कृतिक कार्यक्रमाें काे संजीवनी दिये जाने काे लेकर प्रतापनगर जन सम्मान मंच का गठन करने का भी निर्णय लिया गया जाे सदैव निस्वार्थ रूप से क्षेञ के सामाजिक, सांस्कृतिक एंव ज्वलंत मुद्दाें पर लागातार जनजागरण एंव जनहित के जन संघर्षाें लिए समर्पित रहेगा बैठक मे ब्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडवाल, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष केशव रावत, सभासद साैरभ रावत,क्षेञ पंचायत सदस्य हरि प्रसाद डिमरी ,पञकार केदार बिष्ट, डा0 महिमानंद जाेशी , प्रदीप रावत, पूर्व प्रधान शूरवीर बिष्ट, मुरारी सिह पंवार, आदि लाेग माैजूद थे।