
देहरादून। शुक्रवार को सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली के नेतृत्व में अपर मुख्य सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग से भेंट की गई. वर्ष, 2011-12 में चयनित होकर आए समीक्षा अधिकारियों को 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर ACP का लाभ प्रदान किए जाने तथा सहायक समीक्षा अधिकारी से समीक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नति हेतु DPC आयोजित कराए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया. साथ ही अनुरोध किया गया कि ACP के संबंध में आदेश जारी किए जाने की कार्यवाही शीघ्र संपन्न कराने हेतु संबंधितों को निर्देशित करने का कष्ट करें. उक्त के अतिरिक्त वर्ष, 2019 में चयनित होकर आए समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारियों की ज्येष्ठता सूची निर्गत किए जाने का भी अनुरोध किया गया. अपर मुख्य सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग द्वारा इस सम्बंध में सकारात्मक आश्वासन देते हुए विश्वास दिलाया गया कि कार्मिक हितों के प्रकरणों में प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जायेगी.