उत्तराखंडराजनीति

आपदा पीढितों कि समस्याओ को लेकर अधिकारियो से िमले सजवाण

उत्तरकाशी। बीते 7 अगस्त को हुई भारी बारिश के कारण डुंडा बाजार मे हुए भुस्खलन के कारण स्थानीय दुकानों को हुई क्षति और नुकसान के सन्दर्भ मे आज पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व मे स्थानीय व्यापारियों का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी अभिषेक रोहेला से मिले। यहाँ स्थानीय व्यापारियों को हुए नुकसान पर पूर्व विधायक सजवाण ने जिलाधिकारी से त्वरित सहायता और क्षतिपूर्ति के सम्बन्ध मे वार्ता की, जिलाधिकारी अभिषेक रोहेला ने व्यापारियों को अस्वस्त किया कि वे अपने स्तर से हर संभव मदद का प्रयास करेंगे। बता दे कि उक्त दुकाने वर्ष 1980 मे स्पेशल कम्पोनेंट प्लान के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को रोजगार उपार्जन हेतु आवंटित की गयी थी, जिस पर लोग अपनी आजीविका उपार्जन कर रहे थे किन्तु भुसखलन से हुए नुकसान से इनकी रोजी रोटी पर गहन संकट उत्पन्न हो गया है।
उक्त सम्बन्ध मे पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने जिलाधिकारी को इनकी त्वरित सहायता हेतु मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष, NGO और आपदा राहत कोष से मदद करने का सुझाव दिया जिस पर जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन अधिकारी को तत्काल रिपोर्ट तैयार कर मदद मुहैया करवाने की बात कही।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जगमोहन रावत, जिला उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष सुभाष बडोनी, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश भट्ट, कीर्तिनिधि सजवाण, नत्थी लाल घलवान सहित अनेक प्रभावित व्यापारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button