उत्तरप्रदेश
पुस्तक ‘21वीं सदी के इलाहाबादी, भाग-2’ के लिए मशहूर गांधीवादी शिक्षाविद् डॉ. सुचेत गोइंदी की बहन से मुलाक़ात
!!! आज मुलाकात हुई डॉ. सुचेत गोइंदी की बहन से !!!
!! ‘21वीं सदी के इलाहाबादी, भाग-2’ के लिए !!
– पुस्तक ‘21वीं सदी के इलाहाबादी, भाग-2’ के लिए शनिवार को मशहूर गांधीवादी शिक्षाविद् डॉ. सुचेत गोइंदी की बहन डॉ. संतोष गोइंदी से उनके दरभंगा कॉलोनी स्थित आवास पर मुलाकात हुई। डॉ. सुचेत गोइंदी कई स्नातकोत्तर विद्यालयों में प्राचार्य रहीं। सरकार द्वारा गठित कई आयोग में शामिल रहीं, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रो. सुहैल प्रकरण की जांच भी आप ही से कराई गई थी। एक काव्य संग्रह समेत विभिन्न विधाओं में आपकी नौ किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। कुछ किताबें छप नहीं पाई थीं, जिन्हें अब छपवााने का प्रयास इनकी बहन कर रही हैं।