
नई टिहरी। भिलंगना विकास खंड कार्यालय में समाज कल्याण विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से, ,मानसिक दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 75मानसिक दिव्यांग प्रमाण पत्र 10 ईएनटी 20 नेत्रप्रमाण पत्र 35 हड्डी रोग के प्रमाण पत्र बनाए गए जिसमें माननीय विधायक श्री शक्ति लाल जी ने प्रतिभाग किया, रैफल संस्थान से लता चमोली (मानसिक विशेषज्ञ) गंगा देवी (मानसिक विशेषज्ञ) समाज कल्याण से जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान सहायक समाज कल्याण अधिकारी भूपेंद्र महर ,अनुज चौहान, देवराम जोशी तथा स्वास्थ्य विभाग से डॉ अमित राय डॉ नीरज राय डॉ पीयूष कंडवाल,रजत आदि तथा दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से मोहन रावत उपस्थित रहे।