उत्तराखंड
आज मुलाकात हुई बद्री नारायण से
!! 21वीं सदी के इलाहाबादी, भाग-2 के लिए !!
किताब ‘21वीं सदी के इलाहाबादी, भाग-2’ के लिए आज बद्री नारायण से गोविन्द बल्लभ पंत सोशल साइंस इंस्टीट्यूट में मुलाकात हुई। इसी संस्थान के निदेशक हैं बद्री नारायण। इसके अलावा विभिन्न समाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं। दलितों के लिए काफी समय से कार्य करते आ रहे हैं। विभिन्न अख़बारों में इनके आलेख प्रकाशित होते रहते हैं। कई किताबें प्रकाशित हो चुकी हें। साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजे जा चुके हैं।
फोटो में बाएं से- अशोक श्रीवास्तव कुमुद, इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी और बद्री नारायण।