उत्तराखंड
आज मुलाकात हुई लुईस मैस्करेन्हास से

!!! आज मुलाकात हुई लुईस मैस्करेन्हास से !!!
!! 21वीं सदी के इलाहाबादी, भाग-2 के लिए !!
किताब ‘21वीं सदी के इलाहाबादी, भाग-2’ के लिए आज लुईस मैस्करेन्हास से मुलाकात हुई। पिछले दिनों इनको इलाहाबाद कैथोलिक धर्मप्रान्त का धर्माध्यक्ष बनाया गया था। यह पद पर सुशोभित होना अपने आपमें बहुत मायने रखता है। इससे पहले वर्ष 2005 से वर्ष 2014 तक आपने संत जोसेफ कॉलेज, इलाहाबाद के प्रधानाचार्य और नाजरेथ अस्पताल के निदेशक भी रह चुके हैं। किताब में अब कुल 126 लोग हो गए हैं। आज फाइनली किताब छपने का प्रेस में भेज दी गई।
फोटो में बाएं से- इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी, नरेश महरानी और लुईस मैस्करेन्हास ।